उत्तराखंडः अगले 24 घंटों में इन शहरों में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। मानसूनी बारिश इन दिनों आम लोगों की जिंदगी के ऊपर कहर बनकर टूट रही है, जिससे कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बारिश का दौर जारी रहने से हालात बेकाबू दिख रहे हैं।

पूर्वाेत्तर राज्यों में प्रचंड बारिश देखने से स्थिति भयावह बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से बादल छाए रहे हैं, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

 

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वाेत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में कम बारिश ही होगी।

आगामी पांच दिनों तक नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 31 अगस्त और एक सितंबर को दक्षिणी मध्य प्रदेश, 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है।

इसके अलावा, अगले तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चार सितंबर, 2022 को गरज के साथ तेज बरसात होने के आसार हैं।

आईएमडी के अनुसार, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 1 सितंबर को मध्यम बारिश देखने को मिल सकती तहै। इसके अलावा, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक और दो सितंबर के बीच और अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

बीते दिनों 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बहुत ही तेज बारिश दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल, केरल में भारी बारिश हुई. वहीं, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, सिक्किम, बिहार, तेलंगाना, असम और तटीय कर्नाटक में तेज बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *