Test Series 2024 : टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने भारत के खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात

India vs England Test Series 2024 : इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय से बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में बहुत ही आक्रामक अंदाज में खेली और मैच में हमेशा ही अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करती है। इसी वजह से उनके खेल को ‘बैजबॉल’ का नाम दिया गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये पांच टेस्ट मैच बहुत ही अहम होंगे। लेकिन अब भारत दौरे से पहले ही इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बड़ा बयान दिया है।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

मैकुलम ने कही ये बात

ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि भारत में होने वाले पांच टेस्ट में हमें बेहद अच्छी भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी। मैं इसे लेकर रोमांचित हूं क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं और मेरा मानना है कि अपनी परिस्थितियों में भारत सर्वश्रेष्ठ है। यह हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी। अगर हमें सफलता मिलती है तो यह शानदार होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मुझे पता है कि हम उस शैली के आधार खेलते हुए हारेंगे जिसके अनुसार हम खेलना चाहते हैं।

IPL आईपीएल पारी को किया याद

ब्रेंडन मैकुलम ने इस दौरान ‘बैजबॉल’ की जरूरत पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हम खेल रहे हैं क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं और हम जितना संभव हो सके क्रिकेट में उतना अच्छा बनने की कोशिश करना चाहते हैं।

 

आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप इसका आनंद लें और ऐसा करने के लिए आपको अपने करियर के अंत तक इंतजार नहीं करना चाहिए। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें तत्काल कुछ सफलता मिली है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई सीमा है। मैकुलम ने पहले ही आईपीएल मैच में 73 गेंदों पर 158 रन की अपनी बेखौफ और नाबाद पारी को भी याद किया। उन्होंने इसे बैजबॉल के लिए प्रेरणा बताया।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का शेड्यूल:

पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथे टेस्ट- 23-27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च, धर्मशाला