संभल। मुबारक हुसैन
संभल पुलिस ने एक घर से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी पटवा गली का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने रवि कुमार के मकान में छापेमारी की तो वहां आतिशबाजी का बड़ा स्टॉक मिला। घर के कई कमरों में कुंतलु आतिशबाजी मिली ।
बताया जा रहा है कि बगैर लाइसेंस आतिशबाजी का भंडारण किया गया था। घनी आबादी में आतिशबाजी का भंडारण किए जाने के कारण पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।