अमरोहा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुत किये कार्यक्रम

अमरोहा। संवाददाता

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालय भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शहीदों को सलामी दी गई। राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट में डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया। बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

बुधवार को 73 वां गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम और हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए । प्रशासनिक अफसर और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। ज़िला मुख्यालय पर डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। देश की आजादी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर एसपी पूनम ,एडीएम भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के चलते कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। विकास भवन में सीडीएस चंद्रशेखर शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। जिले भर के शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *