India vs Netherlands Live score : बेंगलुरु । दिवाली के दिन देशवासियों को टीम इंडिया नये रिकॉर्ड बनाकर तोहफा देने को तैयार है। इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला आज यानी 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच से ही लीग स्टेज का अंत होगा। शनिवार रात पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने से सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है।
भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने नॉकआउट स्टेज में कदम रखा है। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामने कीवियों से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका 5 बार की चौंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। सेमीफाइनल से पहले भारत के पास अभ्यास का यह आखिरी मौका होगा।
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड्स की भिड़ंत दो बार हुई है और इन दोनों ही बार भारत ने बाजी मारी है। 2003 में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 68 रनों से तो 2011 में 5 विकेट से रौंदा था।
नीदरलैंड की टीम एक बड़ा उलटफेर इस वर्ल्ड कप में कर चुकी है। भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।
भारतीय टीम आज मुकाबला जीतकर देश को दिवाली का तोहफा देना चाहेगी। इसके अलावा टीम अजेय रहने के लिए ये मैच जीतेगी, क्योंकि इसके बाद टीम सीधे सेमीफाइनल में उतरेगी।
नीदरलैंड की टीम के पास चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्वॉलिफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है। अगर टीम हार जाती है तो फिर क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगी।
आखिरी लीग मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में दिवाली सेलिब्रेट की, क्योंकि वे आज बिजी रहने वाले हैं।
1992 के बाद भारत पहली बार दिवाली के दिन कोई मैच खेल रहा है। वहीं भारत का यह दिवाली के शुभ दिन पर दूसरा वर्ल्ड कप मैच है। इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया दिवाली के दिन खेली थी।
भारत टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर
नीदरलैंड टीम:- वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज़ अहमद, नूह क्रोज़