रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या

virat

अयोध्या। रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी अयोध्या पहुंच गये। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। उनके अयोध्या पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

किंग कोहली अपने काफिले के साथ यहां पहुंचे हैं। बता दें, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विराट कोहली समेत सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के अलावा शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, स्प्रिंट क्वीन पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित तमाम स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते आयोध्या नगरी इस समय दुल्हन की तरह सजी हुई है। देशभर से तमाम लोग इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। अयोध्या में इस समय सुरक्षा भी काफी कड़ी है।

 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज कुछ ही घंटों का समय बाकी है। इससे पहले शुभ संस्कारों की शुरुआत मंगलवार 16 जनवरी को ही हो गई थी, जो 21 जनवरी रविवार तक जारी रहीं। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड (12:29:08-12:30:32) का मुहूर्त चुना गया है।

 

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अटेंड करने के बाद अयोध्या से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी धीरे-धीरे हैदराबाद पहुंच रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है, मगर अभी तक उनके अयोध्या पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है।