शनि. जुलाई 27th, 2024

T20 वर्ल्ड कप के मैच का पूरा शेड्यूल जारी, इंडिया टीम खेलेगी इतने मैच

नई दिल्ली।T20 इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। ये टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करने जा रही है। वहीं, टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए अपनी बेस्ट टीम चुनने के लिए काफी कम मैच मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कितने मैच?

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 मैच खेलेगी।

 

वहीं, साल 2024 की शुरुआत में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए केवल 11 टी20 मैच ही मिलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापट्टनम

दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20- 10 दिसंबर, डरबन
दूसरा टी20- 12 दिसंबर, केबेरा
तीसरा टी20- 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज

पहला T20I- 11 जनवरी 2024, मोहाली
दूसरा T20I- 14 जनवरी 2024, इंदौर
तीसरा T20I- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु

16 साल से नहीं जीता टी20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था

Related Post