संभल: तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिले टेबलेट, जाने

Screenshot 2022 10 19 05 04 44 07 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

संभल/चन्दौसी। रघुनाथ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि ने युवाओं तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मंजू दिलेर पूर्व सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, विशिष्ट अतिथि राजेश शंकर राजू, समाजसेविका संगीता भार्गव समाज सेविका व जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा अनुष्का शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती को पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के समय छात्रों के द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया।

मुख्य अतिथि मंजू दिलेर ने कहा कि युवाओं के द्वारा ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर अच्छे और नए राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

राजेश शंकर राजू ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके पश्चात 23 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, कौशल, अर्पित आदि उपस्थित रहे। संचालन कथा व्यास आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *