शिक्षक दिवसः जेएस हिंदू इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त 12 शिक्षक व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया

अमरोहा। रोहित कुमार

जेएस हिंदू इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी माया शंकर जी थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा विष्णु प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र का अनावरण माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि समर्पित की गई।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया। जनपद अमरोहा मे पिछले सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले 12 शिक्षक व प्रधानाचार्यों को शाल, गिफ्ट और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के स्टाफ को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक अनिल स्वरूप टंडन ने सभी खास मेहमानों का शाब्दिक स्वागत किया।

अपने संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन ने संपूर्ण मानवता को एक नई राह दिखाई। वह सच्चे अर्थों में शिक्षक थे। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी माया शंकर जी ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने गुरुजनों का पूर्ण सम्मान करना चाहिए तभी आज के दिवस की सार्थकता होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जीपी सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान आज अतुल कुमार शर्मा, अशोक कश्यप, चन्द्र प्रकाश सिंह, रुखसाना खातून, दूरदाना नक़वी, रविन्द्र कुमार सक्सेना, सत्यपाल सिंह आदि सेवानिवृत प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मानित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल स्वरूप टण्डन, दिवेश बाहेती, विमल टण्डन, जिला गुरनाम सिंह, शैलेश पंकज, अनिल कुमार, डॉ. शिव शंकर यादव, सुधीर गुप्ता, डॉ. धर्म सिंह, दिनेश कुमार, दवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. जागन लाल, राजेश कुमार, नरेश सिंह मो. असलम सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।मंच संचालन डॉ. वीके शुक्ल तथा कक्षा 11 की छात्रा जिकरा मलिक ने किया। मंच संचालन डॉ. वीके शुक्ल तथा कक्षा 11 की छात्रा जिकरा मलिक ने किया।

Leave a Comment