Rohit Sharma ने बताया, ये 4 कारण जिससे टीम इंडिया के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हुई न्यूजीलैंड की टीम

world cup 2023 semi final

नई दिल्ली। कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन तो वहीं 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इस मैदान पर कोई भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते। हमें अपना काम पूरा करना था और योजना पर बने रहना था। हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा। हमने मैदान पर आज खराब क्षेत्ररक्षण के बाद भी धैर्य नहीं खोया।’

उन्होंने कहा, ‘यह लंबा टूर्नामेंट है हमने 9 मैचों में अच्छा (क्षेत्ररक्षण) किया है और किसी मैच में ऐसा हो सकता है। हमें खुशी है कि हम अपने काम को सफलतापूर्वक करने में सफल रहे। रोहित ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेश की सराहना करने के साथ मैच में वापसी का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया।

 

उन्होंने कहा, ‘विलियमसन और मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारे लिए धैर्य बनाए रहना महत्वपूर्ण था। एक समय दर्शक भी शांत हो गए थे, लेकिन हम जानते थे कि हमें कैच या रन आउट की जरूरत थी। शमी ने ऐसे में शानदार गेंदबाजी की।’

रोहित ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘टीम के शीर्ष पांच-छह बल्लेबाज शानदार लय में है। उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है। गिल, जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है।

 

दुर्भाग्य से उसे ऐंठन के साथ बाहर जाना पड़ा। कोहली ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है। उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया।’

कप्तान ने माना कि टीम सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दबाव में थी। उन्होंने कहा, ‘आज जाहिर तौर पर सेमीफाइनल है तो यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था।

 

जब भी आप खेलते हैं तो दबाव होता है। सेमीफाइनल में थोड़ा अतिरिक्त दबाव होता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे, बस वही करना चाहते थे जो हम पहले 9 मैचों में करते आए हैं।’