शनि. जुलाई 27th, 2024

असमोली में खनन माफिया खलील के बाइक शोरूम सहित 5.33 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ये था मामला

संभल/गौतमबुद्धनगर।खनन माफिया गैंगस्टर के आरोपी खलील अहमद चौधरी के बाइक शोरूम, मकान और दो प्लाट सहित 5.33 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर ली।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी खलील अहमद चौधरी के खिलाफ गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर-24 में अवैध खनन सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। अवैध खनन से गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अर्जित करने की जानकारी के बाद नोएडा पुलिस ने खलील अहमद चौधरी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा खलील अहमद चौधरी की संपत्ति कुर्क करने के आदेश मिलने के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सोमवार को असमोली में संचालित खलील के हीरो बाइक शोरूम चौधरी मोटर्स पर ढोल बजवाकर मुनादी कराई और लाउडस्पीकर से एनाउंस कराया कि गैंगस्टर के आरोपी खलील अहमद चौधरी की बाइक एजेंसी को कुर्क किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा ढोल पिटवाकर मुनादी कराए जाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाइक शोरूम को सील करने के बाद पुलिस ने एक आवासीय मकान और दो प्लाट भी कुर्क कर वहां बोर्ड वहां लगवा दिये।

असमोली थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी खलील अहमद चौधरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हीरो बाइक एजेंसी के साथ ही आवासीय मकान और दो प्लाट कुर्क किए गए हैं। सभी की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 33 लाख रुपये आंकी गई है।

By Bhoodev bhagalia

Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *