डाक विभाग में ड्राइवर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 है। भारतीय डाक के छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल ने स्टाफ कार ड्राइवर की भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) पद पर कुल 10 वैकेंसी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन डाक के जरिए करना है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा https://www.cgpost.gov.in/ पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिस में कहा गया है कि आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना है।
स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
बिलासपुर- 2
दुर्ग- 2
रायगढ़- 1
रापुर- 4
सर्किल ऑफिस- 1
स्टाफ कार ड्राइवर की सैलरी-
19900-63200 रुपये, लेवल-2, प्री रिवाइज्ड स्केल के अंतर्गत- 5200-20200, पे बैंड-1$ग्रेड पे 1900 रुपये
आवश्यक योग्यता-
दृ उम्मीदवार के पास लाइट एवं हैवी मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस.
दृ मोटर मैकनिज्म की जानकारी.
दृ कम से कम तीन साल का लाइट और हैवी व्हीकल ड्राइविंग का अनुभव.
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।