LIVE Updates: अमरोहा में डीएम और एसपी ने बूथों का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

अमरोहा। जागरूक यूथ न्यूज


अमरोहा जनपद में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। दस दौैरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में बने बूथ का निरीक्षण किया। कोविड-19 का पालन करने मतदाताओं को निर्देश दिया।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें सुरक्षा में लगे कर्मी कोविड-19 का पालन कराने के निर्देश दिये । डीएम ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण कराने के निर्देश किसी भी प्रकार की मतदान प्रक्रिया में बाधा नहीं होनी चाहिए मतदाता पूरी स्वतंत्रता पूर्वक अपने मत का प्रयोग करें।

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया आयी एम इंटर कॉलेज अमरोहा में बने सखी बूथ का निरीक्षण , जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी जी ने सेल्फी प्वाइंट में फोटो लिया । कन्टेल रूम का भी निरीक्षण किया।

11 बजे तक 22.97 फीसदी

जनपद में विधानसभा वार 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत
विधानसभा अमरोहा 22.97%
नौगांवा 23.21%
हसनपुर 23.01% धनौरा 22.76% , जनपद औसत 22.99%

Leave a Comment