India vs South Africa Test Series : टेस्ट सीरीज में रोहित और विराट कोहली दिखायेंगे अपना जलवा, अफ्रीका में ये आंकड़े दे रहे गवाही

virat-kohl

India vs South Africa Test Series: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को हाथों में होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर सभी की नजरे रहने वाली है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट में विराट ही इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिनका रिकॉर्ड काफी शानदार है।

टेस्ट सीरीज में विराट का गरजेगा बल्ला!

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार है। विराट ने अभी तक यहां 7 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 719 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 51.35 का रहा है। इसके अलावा 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। हालांकि साल 2021 और 2022 में विराट जब अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब उनका बल्ला यहां शांत रहा था।

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने की सोशल मीडिया पर ऐसी VIDEO पोस्ट, फैंस हुए खुश

लेकिन अब विराट कोहली ने अपनी शानदार लय पकड़ ली है। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है कि विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे। बता दें, वनडे विश्व कप 2023 के बाद से विराट कोहली क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। वाइट बॉल क्रिकेट से विराट ने थोड़ी दूरियां बनाई है अब उनका पूरा फोकस रेड बॉल क्रिकेट पर होगा।

10 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

बता दें, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है। यहां टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 दिंसबर से करने वाली है। यहां टीम इंडिया सबसे पहले टी20 सीरीज खेलेगी। जो 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया 17 से 21 दिसंबर तक वनडे सीरीज खेलेगी। आखिर में 26 दिसंबर से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी।