शनि. जुलाई 27th, 2024

स्त्री हूं मैं, जिम्मेदारी के बोझ तले दबी हूं…

अंकिता खन्ना, बरेली

स्त्री हूं मैं, जिम्मेदारी के बोझ तले दबी हूं,
उड़ना भी चाहूं, पर क्या करू अब थकी हूं।
आखिर यह सब करके क्या पाया,
जिसको अपना माना उसी ने ठुकराया
सब खोकर मैंने आज ये जाना
जिस के लिए तुम मरते हो वो ही है बेगाना
बार -बार अपने दिल को समझाती हूं,
न कर समझोता फिर भी न जाने क्यों उसी ओर मुड़ जाती हूं
फिर पछताती हूं अपने दिल को बहलाती हूं,


सौदागारो की दुनिया में खुद को बचाती हूं।
फिर नई किरण की तरह सपने भी मन में आते हैं
अनजाने ही दिलो जान से पूरा करने में जुट जाते है
जैसे ही किस्मत का दरवाजा खुलने लगता है,
उसी समय न जाने कौन सामने खड़ा सा लगता है।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें


वो कोई और नही अपनी जिम्मेदारी ही होती है,
मन करता है पैरो तले रौंद के आगे बढ जाएं
पर क्या करे?
स्त्री हुं मैं, जिम्मेदारी के बोझ तले दबी हूं
उड़ना भी चाहूं, पर क्या करू अब थकी हूं।।

By Bhoodev Bhagalia

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *