असमोली चीनी मिल का नया पेराई सत्र हुआ शुरू

संभल। असमोली डीएसएम शुगर चीनी मिल का नया सत्र शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन डीएम और जीएम ने बटन दबा कर किया। इस दौरान सबसे पहले आये असमोली क्षेत्र गांव दुगावर के राजेश्वर बेलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे किसान डीएम मनीष वंशल ने अंगौछा व कंबल देकर सम्मानित किया। इसके बाद बटन दबाकर नारियल फोड़कर चैन में गन्ना डालकर चालू किया।

जीएम ने बताया इस सत्र में पेराई का लक्ष्य 180 लाख क्विंटल रखा गया है। दो-चार दिन में आवश्यकता के अनुरूप गन्ना जमा होते ही लगातार पेराई शुरू कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बताया कि अच्छी बात यह है कि इस चीनी मिल द्वारा अपना समस्त गन्ना मूल्य भुगतान समय से कर दिया वह आगे भी किसानों का समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा यहां के कृषक काफी प्रगतिशील हैं और गन्ने की अच्छी खेती करते हैं। इस सत्र से डिस्टरली भी चलेगी।

इस अवसर पर उपजिला अधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार संभल मनोज सिंह जिला गन्ना अधिकारी संभल राजेश्वर यादव समिति सचिव कामता प्रसाद विभागाध्यक्ष तकनीकी आजाद सिंह, विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन जगबीर सिंह विभागाध्यक्ष प्रशासन विवास्वान त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष वित्त एवं लेखा पंकज अग्रवाल चीनी मिल के अन्य अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक सुधीर त्यागी रंजीत सिंह असरार अहमद चौधरी प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment