ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के पदों पर निकली भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

ANGANWADI RECRUITMENT 2024

नई दिल्ली। ANGANWADI RECRUITMENT 2024, सरकार ने रिक्त आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। इसके लिये सरकार ने ऑफिसियल विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

यूपी के कई जिलों में भर्ती निकली है इसकी पूरी जानकारी बेवसाइड पर उपलब्ध है। सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।

इसको भी पढ़ें- फ्री सिलाई मशीन का फार्म अप्लाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Anganwadi Recruitment 2022 :
Anganwadi Recruitment 2024 :

ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : इन जिलों में निकली है भर्ती

  1. MUZAFFARNAGAR
  2. SHAMLI
  3. ETAH
  4. CHITRAKOOT
  5. BAGHPAT
  6. HATHRAS
  7. PILIBHIT
  8. LUCKNOW
  9. SAMBHAL
  10. AMROHA
  11. KAUSHAMBI
  12. PRATAPGARH
  13. SITAPUR
  14. MEERUT
  15. HAPUR
  16. AURAIYA
  17. SHRAWASTI
  18. MAU
  19. RAEBARELI
  20. KASGANJ
  21. BUDAUN
  22. SONBHADRA
  23. MIRZAPUR
  24. GHAZIABAD
  25. KHERI
  26. FATEHPUR
  27. BHADOHI
  28. BAREILLY
  29. ALIGARH
  30. AYODHYA
  31. MAHARAJGANJ
  32. ETAWAH
  33. SHAHJAHANPUR
  34. CHANDAULI
  35. SANT KABIR NAGAR
  36. BASTI
  37. LALITPUR
  38. BIJNOR
  39. MATHURA
  40. FARRUKHABAD
  41. GAUTAM BUDDHA NAGAR
  42. RAMPUR
  43. UNNAO
  44. KANPUR NAGAR

अपने जिले की रिक्तों की जानकारी इस बेवसाइड पर देखे -https://upanganwadibharti.in/

ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : आवेदन के लिये ये कागज जरूरी है-

फोटो
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
शैक्षिक प्रमाण पत्र

ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना जरूरी है जबकि शहरी क्षेत्र में जिस वार्ड में भर्ती वहा निवासी होना अनुवार्य है।
ग्रामसभा/वार्डवार विवरण एवं आरक्षण सहित अर्हता का पूर्ण विवरण अपने जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास मयन् तहसील एवं विकास खण्ड, बाल विकास परियोजना कार्यालय जाकर या विभागीय वेबसाइट चैक कर सकते है।

इसको भी पढ़ें- इस योजना के तहत सरकार 3 करोड़ महिलाओं को बनायेगी लखपति

ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : विज्ञप्ति पदों की अर्हता एवं आवेदन पत्र भरने हेतु विशेष निर्देश

रिक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगें।

रिक्त पदों (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं उसके समकक्ष होगी ।

आवेदिका को रिक्त पद के वार्ड/ ग्राम सभा की स्थाई निवासी एवं ग्राम सभा में उक्त श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित न्याय पंचायत की स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा।

आवेदिका की आयु निर्धारित कट ऑफ तिथि को न्यूनतम् 18 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदिका द्वारा आवेदित पद से सम्बन्धित निर्देशानुसार अभिलेख ( स्वच्छ व पठनीय ) अपलोड किये जाये।

* आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं तथा उसी ग्राम सभा में उपरोक्त किसी भी श्रेणीं मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से उपरोक्तानुसर श्रेणीवार चयन किया जायेगा

* यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है,
तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

ऑनलाइन आवेदन करें-https://upanganwadibharti.in/

विज्ञप्ति पदों हेतु केवल विभागीय वेबसाइट https://upanganwadibharti.in/ पर ऑनलाइन फार्म निर्धारित समयावधि के अन्दर ही स्वीकार्य होगें। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी दशा में मान्य/स्वीकार्य नही किये जायेगें ।