नई दिल्ली। नेटवर्क
योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक को शपथ दिलाई गई है।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
इन मंत्रियाें ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली
नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जयसवाल और संदीप सिंह, गुलाब देवी, गरीश चंद यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण सक्सेना ,दयाशंकर मिश्रा दयालु ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद शपथ ली। राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय ,आशीष पटेल और संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र चौधरी और शिवपुरी से विधायक चुने गए अनिल राजभर और जितिन प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। लक्ष्मी नारायण चौधरी और बसपा छोड़कर आए जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
लोकभवन में योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव नवीं बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना ने रखा। इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने किया।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।