अमरोहा। जागरूक यूथ न्यूज
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिले में असंगठित छोटे उद्योगपतियों, कारोबारियों एवं बेरोजगार युवाओं, युवतियों को रोजगार दिलाने हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFE) शुरू की है। एक जनपद एक उत्पाद के तहत उद्यान विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण की इकाइयों को सवारने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन योजना के तहत इकाई लगाने के साथ विस्तार किए जाने पर कुल ऋण फीसदी अनुदान बैंकों से दिलाकर गांव गांव लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने में जुटा हुआ है।
जिला रिसोर्स पर्सन की सहायता से किसान लाभार्थी योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना (ODOP) के तहत आम उत्पाद को जनपद अमरोहा में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई PMFME के अंतर्गत उद्यान विभाग को जिले के लिए इस वित्तीय वर्ष 79 यूनिटों को स्थापित एवं विस्तार का लक्ष्य मिला है, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित इकाईयां तेल चक्की आठा, दूध डेयरी, जैन मुरब्बा, बेकरी उद्योग, राइस मिल, फल आधारित उत्पाद, उद्योग मसाला आधारित उत्पाद, नमकीन उद्योग, सब्जी, आधारित उत्पाद के साथ अन्य खाद्य प्रसंस्करण पदार्थों के लिये ऋण दिये जाने की व्यवस्था शामिल है. जिसमें अधिकतम 10 लाख रुपये का ऋण योजना शामिल है, जिसमें 10 फीसदी की धनराशि लाभार्थी को स्वयं लगानी होगी। योजना में प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ODOP) से आम इकाई स्थापित की जा सकती है। इसके लिये भी 10 लाख रुपये का जिसमें 35 फीसदी ऋण अनुदान के साथ मिलेगा लाभार्थी को 10 फीसदी धनराशि स्वयं लगानी होगी। योजना के लिये आवेदन शुरू हो चुके है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन योजना के विस्तार एवं लाभार्थीयों को लाभ दिलवाने के लिये निदेशालय द्वारा नियुक्त किये गये जिला रिसोस पर्सन अमरोहा गौरव कुमार , सुरेन्द्र कुमार एवं अरविन्द कुमार सैनी जनपदीय रिर्साेस पर्सन (DRP) द्वारा लाभार्थी सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।