शनि. जुलाई 27th, 2024

UP News : लखनऊ में आपदा मित्र एकता मंच ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

upnews

UP News : लखनऊ। आपदा मित्र एकता मंच ने सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंच के पदाधिकारा के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को संबोधित करते हुए सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

upnews

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

आपदा मित्रों ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपए की बीमा की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाए, आपदा मित्र एवं आपदा सखी को उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कर्मचारी घोषित किया जाए, आपदा सखी को न्यूनतम 26000 वेतनमान की गारंटी करें, सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करें।

किसी प्रकार के आपदा की जानकारी एवं सूचना से जोड़ने के लिए आपदा मित्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया जाए, आपदा मित्र एवं आपदा सखी की सेवा पंजिका निमित्त किया जाए, किसी प्रकार की आपदा में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए तहसील स्तर पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर दौरान उमेश कुमार, अखिलेश, योगेंद्र कुमार, पवन कुमार, पुनीत कुमार, जोगेश कुमार आदि हजारों की संख्या में आपदा मित्र मौजूद रहे ।

By Bhoodev bhagalia

Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।

Related Post