शनि. जुलाई 27th, 2024

उत्तर प्रदेश में BJP से दोगुनी सीटों पर आगे चल रही है सपा

Amroha Loksabha Election 2024
Amroha Loksabha Election 2024

UP Lok Sabha Election Result Live :रुझान में INDIA और NDA के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा 37 सीटों पर आगे है। रुझानों में भाजपा से आगे समाजवादी पार्टी है। आइये जानते हैं कि किन किन सीटों पर सपा ने बढ़त बनाई है।

सबसे पहले मतगणना का रिजल्ट जानें के लिये हमारे WhatsApp Group ग्रुप का ज्वाइन करें।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

 

किन सीटों पर आगे है BJP

संभल, मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला , पीलीभीत, धौरहरा , मोहनलालगंज, सुल्तानपुर फर्रुखाबाद, इटावा , कन्नौज, कौशांबी, फूलपुर, फैजाबाद अंबेडकर नगर, बहराइच, गोंडा, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्टगंज, लाल गंज और खीरी से सपा आगे है।

यहां है कड़ा मुकाबला

मैनपुरी से उम्मीदवार डिंपल यादव करीब 11 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है। वहीं अखिलेश यादव तीन हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है। इसके साथ ही संतकबीरनगर, बहराइच, इटावा , मोहनलालगंज , आंवला में सपा कई हजार वोटों से आगे है।

आंकड़ों के अनुसार, भाजपा यूपी में सिर्फ 27 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सपा 37 से अधिक सीटों बढ़त बनाए हुए है। जबकि 40 से अधिक सीटों पर इंडिया प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है। कई सीटें तो ऐसी हैं, जहां वोटों का अंतर काफी ज्यादा है और कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां टक्कर का मुकाबला है।

By Bhoodev Bhagalia

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Related Post