Sambhal News : बीडीसी सदस्य ने युवती से किया रेप, मुकदमा दर्ज

Sambhal News

Sambhal News: एक युवती ने बीडीसी सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी ने बीते तीन सालों से शारीरिक संबंध बना रहा है।

किशोरी गर्भवती हुई, तो परिजनों को जानकारी हुई। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी बीडीसी सदस्य को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल भेज दिया।

थानाक्षेत्र में शहर से सटे एक गांव की किशोरी क्षेत्र के बीडीसी सदस्य के घर लेडीज जींस की सिलाई सीख रही थी। तीन वर्ष पहले बीडीसी सदस्य किशोरी को कमरे में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया, उसके बाद आरोपी बीडीसी सदस्य किशोरी को डरा-धमकाकर आए दिन शारीरिक संबंध बनाता रहा, इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई।

Amroha की इस लव स्टोरी का हुआ था खौफनाक अंत, जानें

पीड़िता ने परिवार के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर फरमान निवासी मोहल्ला तुर्तीपुरा इल्हा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया,वहीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेज दिया।