संभल में पकड़ा गया हाईटेक चोरों का गैंग, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम पियो

संभल । पुलिस  को एक सफलता मिली है एक ऐसे गेम को पकड़ा है जो इंटरनेट के माध्यम से वारदात को अंजाम देते थे।

यूपी की संभल पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग इंटरनेट पर इंडस्ट्रियल एरिया को सर्च करने के बाद टारगेटेड इंडस्ट्री का नक्शा कागज पर बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने तीन महीने पहले संभल जिले में स्थित देश की बड़ी और नामचीन यारा फर्टिलाइजर के अंदर दो कर्मचारियों के आवासों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. ये बदमाश पहले भी इसी तरह से अलग-अलग जगहों की इंडस्ट्री में चोरी कर चुके हैं.

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

दरअसल, संभल के रजपुरा थाना इलाके में 4 महीने पहले (12 सितंबर की रात को) बदमाशों ने कड़ी सुरक्षा वाली यारा फर्टिलाइजर इंडस्ट्री के आवासीय परिसर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने दो कर्मचारियों के घर से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया था.

पुलिस ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमों को बदमाशों की तलाश में लगाया था. जहां घटना के चार महीने बाद रजपुरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने मध्य प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले एक गैंग के 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया है.