Indian Navy में ऑफिसर बनने का मौका, आवेदन हुए शुरू

1200 13 0

भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जनरल सर्विस, नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर, पायलट, लॉजिस्टिक, एजुकेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच में अधिकारी के पदों पर भर्तीके लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए कल यानी 25 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Navy Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_20_2122b.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Navy Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Navy Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 155 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 25 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2022

कुल पद – 155

सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर – 40
नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) – 6
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) – 6
ऑब्जर्वर – 8
पायलट – 15
लॉजिस्टिक – 18
एजुकेशन – 17
इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) – 45

चयन प्रक्रिया

आवेदनों की जांच
SSB साक्षात्कार
मेडिकल टेस्ट

योग्यता

सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर- 60% अंकों के साथ B.Tech होना चाहिए.
नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC)- उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 60% अंक के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल में BE/B.Tech होना चाहिए.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
ऑब्जर्वर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
पायलट- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE/B.Tech होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
लॉजिस्टिक- उम्मीदवारों के पास B.Tech, MBA और B.Sc/B.Com/B.Sc IT की डिग्री होनी चाहिए.
एजुकेशन- 60% अंकों के साथ M.Tech होना चाहिए.
इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एरोनॉटिकल (vi) ) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) ) एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) धातुकर्म (xi) मेक्ट्रोनिक्स (xii) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल में BE / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *