शनि. जुलाई 27th, 2024

New Ration card apply 2024 : नया राशन कार्ड बनाने हुए शुरू, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Apply Ration card 2024
Apply Ration card 2024

नई दिल्ली:new ration card apply 2024 ,  देश के कई राज्य सरकारें ने नये राशन कार्ड बनाने के लिये अलग-अलग नियम बना रखे है। जिनका पालन करना जरूरी कर दिया है। अगर आप खाद्य आपूर्ति विभाग के नियमों का पालन करते हुए नए कार्ड को आवेदन कर सकते है।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

Ration card

नया राशन कार्ड बनाने के लिये आवश्यक जरूरी डोकोमेंट

अब कई राज्यों में घर की गृहणी के नाम से आवेदन किया जाता है। जिसमें गृहणी का आधार कार्ड, फोटो, बैंक पास बुक और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और पति का आय का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

 

नया राशन कार्ड बनाने के लिये करें ऑनलाइन आवेदन

अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/portal/ration_card_state_portals_aa पर जाएं। या जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्राप्त प्रिन्ट कॉपी को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्र में सभासद से सत्यापन करने के बाद खाद विभाग या तहसील में जमा करना होगा। नया कार्ड बनने के बाद करीब तीसरे माह में राशन मिलना शुरू हो जाता है।

कितने मिलता है राशन

ग्रहणी राशन कार्ड पर प्रति युनिट 5 किलो राशन मिलता है। जिसमें चावल और गेहूं शामिल होता है। अन्तोदय राशन कार्ड में 35 किलो राशन मिलता है। जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मिलता है। कई राज्यों में अलग-अलग व्यवस्था है।

 

जनसेवा केंद्र पर जाकर करें आवेदन

आप अपने नजीदक के सीएससी केंद्र या जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिये आपको अपनी पास बुक और आधार कार्ड लगना जरूरी है।

Related Post