LIVE Updates: अमरोहा में 5 बजे तक 65.76 फीसदी वोटिंग, मोहम्मद शमी ने किया मतदान

अमरोहा। नेटवर्क

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

अमरोहा जनपद में चारों सीटों पर पांच बजे तक 65.76 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जिसमें अमरोहा 65.76 फीसदी, नौगावा सादात 65.83 फीसदी, हसनपुर 64.85 फीसदी जबकि धनौरा में 65.67 फीसदी मतदान हुआ है।


अमरोहा जनपद में चारों सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 60.05 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। जिसमेंनौगावां सादात विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 60.99 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अमरोहा विधानसभा सीट पर 60.32, मंडी धनौरा विधानसभा सीट पर 59.92 व हसनपुर विधानसभा सीट पर 59.92 प्रतिशत मतदान हुआ।


क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी मतदान किया। लोगों से मजबूत लोकत्रत के लिये मतदान की अपील की।मतदान की लगातार बढ़ती इस रफ्तार के बीच पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिलेभर का दौरा कर मतदाताओं से अनिवार्य मतदान की अपील कर रहे हैं। डीएम बीके त्रिपाठी ने जिले का मतदान प्रतिशत बीते चुनाव के मुकाबले इस बार और बढ़ने की संभावना जताई। बताया कि अनिवार्य मतदान को लेकर मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण की 55 सीटों वोटिंग जारी है. यूपी में आज करीब 2.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.45ः वोटिंग हुई है. अमरोहा और संभल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. बरेली में सबसे कम 8.36ः वोटिंग हुई है.
9 बजे तक 9.45ः वोटिंग, अमरोहा और संभल में सबसे ज्यादा मतदान
मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में डाला वोट सहारनपुर जिले में सुबह 9 बजे तक करीब 10ः मतदान हुआ है.बरेली में सुबह 9 बजे तक 11ः वोटिंग हो चुकी है.
अमरोहा में 9 बजे तक 11ः वोटिंग हो चुकी है.
शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी. शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी.

बदायूं में मशीन खराब
समाजवादी पार्टी ने बदायूं जिले की गुन्नौर विधानसभा-111, बूथ संख्या 378 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. पार्टी ने मांग की कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए कृपया सुचारू मतदान कराना सुनिश्चित करें.