अमरोहा। जनपद अमरोहा के हसनपुर नगर के अनुसूचित जाति समाज के व्यक्तियों की एक बैठक पूठ गंगा मेले को लेकर आयोजित हुई जिसमें जाटव सभा के कैंप लगाने व कमेटी का अध्यक्ष चुनने पर विचार किया गया ।
जाटव सभा के अध्यक्ष हेतु सर्वसम्मति से मौहल्ला कोट पश्चिमी निवासी जगबीर सिंह मौर्य को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात जगबीर सिंह मौर्य ने उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि मैं पहले से भी बेहतर कार्य करूंगा और जाटव सभा का आयोजन बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न कराया जायेगा। नगर के व्यक्तियों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसका बखूबी सदुपयोग करूंगा। और सभी का आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर बोलते हुए अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि आज जाटव सभा के लिए जगवीर सिंह मौर्य को अध्यक्ष चुना गया है। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। अध्यक्ष निर्वाचित होने से समाज के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य सिंह नेताजी अतर सिंह, राजेंद्र सिंह गुड्डू, सतपाल सिंह, सुरेश सिंह, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, विजय पाल सिंह, मयंक प्रताप, कपिल कुमार, योगेश कुमार संजय नील, नवलकिशोर राणा, नवाब सैफी, बिट्टू सिंह, उमेश मुखिया आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने की एवं संचालन रामवीर सिंह ने किया। उपस्थित लोगों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगबीर सिंह मौर्य को फूल मालाओं से लाद दिया।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।