IPL 2024 Schedule , नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्षित शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले 17 दिन का आईपीएल कार्यक्रम जारी किया और बचे हुए मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद की जायेगी।
आईपीएल में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। आम चुनाव को देखते हुए पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का शेड्यूल जारी किया गया है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।