IND vs AUS Final : गौतम गंभीर ने कहा इस खिलाड़ी को टीम में मिले मौका, बनेंगे कई रिकॉर्ड

gautam gambhir

IND vs AUS Final :  नई दिल्ली वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्रिकेट के गलियारों में भारतीय प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा चल रही है।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

अहमदाबाद की धीमी विकेट को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आर अश्विन को आज मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, मगर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें अश्विन प्लेइंग 11 में जगह बनाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।

 

भारत ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किए हैं। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली और इन दोनों ने अपनी प्रतिभा का जौहर पूरी दुनिया को दिखाया। इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत में गिल के बीमार होने की वजह से ईशान किशन को मौका मिला था, वहीं अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में एकमात्र मैच खेला था।