उत्तराखंड के खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

नैनीताल। राजस्थान के उदयपुर में 26 से 30 जून तक आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता-राजस्थान समर कप रेटिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके परिणाम आज घोषित किए गए।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के नैनीताल निवासी नीरज साह व राजेंद्र राणा अपने वर्गों में 11वें व 13वें स्थान पर रहे। दोनों ने अपनी श्रेणियों में 5-5 अंक अर्जित किए, जबकि उत्तराखंड के हरनींद सिंह 4.5 अंक लेकर अपनी श्रेणी में 12वें स्थान पर रहे। इसके अलावा उत्तराखंड के प्रत्यूष फुलारा व दिव्यांशु क्वात्रा का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

 

बताया गया कि प्रतियोगिता 9 चक्रों में खेली जानी थी, लेकिन राजस्थान की स्थितियों को देखते हुए 7 चक्रों के बाद ही 29 जून को समाप्त हो गई थी। अब इसके परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए है। इस उल्लेखनीय व शानदार प्रदर्शन पर विजयी खिलाड़ियों को राज्य शतरंज संघ के सचिव संजीव चौधरी, ईश्वर दत्त तिवारी, दीपक पाल, रवि रावत व समित टिक्कू ने बधाई दी है।

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Leave a Comment