Amroha News : प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों की खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
वारदात अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड की है। पुलिस के अनुसार उबैस को बीती मंगलवार रात को घर के पड़ोस में ही रहने वाले घर की एक लड़की ने फोन किया जिसके बुलाने पर ऊवैस घर से चला गया। आरोप है कि लड़की के परिवार के चार लोगों ने ऊवैस की गोली मारकर हत्या कर दी।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
मृतक ओवैस के पिता ने थाने में चार लोग के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है पुलिस ने प्रेमिका समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है बताया जा रहा है की मृतक युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था वही प्रेमिका के घर और मृतक के घर पास पास है । मौक पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने एतीयात के तौर पर गांव पीएसी तैनात कर दी है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।