नई दिल्ली। नेटवर्क
शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए। पहला राज्य के निजी स्कूल एडमिशन की फीस में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे। दूसरा अभिभावकों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकों के लिए किसी खास दुकान में नहीं भेजेंगे।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर किसी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा, ष्वो भी एक अध्यापक के बेटे हैं, इसलिए शिक्षा को लेकर मैं आज दो बड़े फैसले ले रहा हूं। पहला राज्य के प्राइवेट स्कूल अपने एडमिशन फीस को नहीं बढ़ाएंगे।
दूसरे फैसले में मान ने कहा, कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे, अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।