अमरोहा। जागरूक यूथ न्यूज
अमरोहा जनपद के गजरौला थाना के तिगरीधाम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगरी में मतदान हो रहा है। इस दौरान पीठासीन अधिकारी बूथ से अचानक गायब हो गए। सूचना मिलते ही स्टाफ व पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। करीब 20 मिनट के बाद पीठासीन अधिकारी मौके पर पहुंचा तब अधिकारियों ने राहत की सास ली।
मामला अमरोहा जनपद के तिगरीधाम स्थिति बूथ का है। जानकारी के अनुसार यहां पर तैनात पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी अचानक बूथ से गायब हो गये।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
20 मिनट बाद पीठासीन अधिकारी अपने स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद वहां हर काम समझ गया स्थानीय लोगों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी अपनी कुर्सी छोड़ कई बार चले गये थे।
जबकि अधिकारियों की मानें तो पीठासीन अधिकारी बूथ स्थल से कहीं बाहर नहीं जा सकते लेकिन इसके बावजूद भी पीठासीन अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगरी से कई बार मतदान स्थल से अंदर बाहर जा चुके हैं फिलहाल अधिकारियों ने उसे जमकर फटकार लगाई तब जाकर मामला शांत हुआ।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।