शनि. जुलाई 27th, 2024

कांवड़ यात्रा को लेकर जुलाई में इतने दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, जानें

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

हरिद्वार। नेटवर्क

सवान माह लगते ही कांवड या़त्रा शुरू हो जायेगी। जिसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। इस बार कई नियमों को सख्ती से लागू किया गया है। कांवड़ यात्रा के पहले दिन यानी 14 जुलाई से ही हरिद्वार में हाईवे पर दिन में भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। तीन चरणों में यातायात प्लान लागू होगा, जिसमें आखिरी के तीन दिन हाईवे पर पूरी तरह से भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, उस पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात प्लान बना लिया गया है। जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंचेगी, वैसे-वैसे यातायात प्लान लागू किया जाता रहेगा। फिलहाल पहले दिन से भारी वाहन को लेकर बनाया गया प्लान लागू कर दिया जाएगा। जैसे कि नजीबाबाद की तरफ से आ रहे वाहन कांगड़ी पार्किंग में पार्क होंगे।

वहीं दिल्ली की तरफ से आ रहे भारी वाहन बिजौली देहरादून बाईपास पर पार्क किए जाएंगे। रुड़की की तरफ से आ रहे भारी वाहन कोर कालेज के पास एवं ख्याति ढाबे के पास पार्क होंगे। 14 जुलाई से 19 जुलाई तक भारी वाहन सुबह सात बजे से लेकर रात बारह बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।

20 जुलाई से 22 जुलाई तक तड़के चार बजे से लेकर रात 12 बजे तक भारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे। 23 जुलाई से लेकर मेले की समाप्ति तक हाईवे पर भारी वाहन पूरी तरह बंद रहेंगे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दूध, सब्जी, तेल, दवा, रसद से लेकर आवश्यवक वस्तु सेवाएं जारी रहेंगी। पुलिस फोर्स को इस बाबत ब्रीफ कर दिया जाएगा।

By Bhoodev bhagalia

Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *