T20 WC 2024 : टी 20 वर्ल्ड कप के लिये इस टीम ने जर्सी की लॉन्च, बताया हमारे लिये है बहुत लकी

T20 World Cup 2024

T20 WC 2024 : 1 मई टीम घोषणा करने की आखिरी तारीख है, ऐसे में आज अगर टीम का ऐलान नहीं होता है, तो कल जरूर भारतीय टीम का स्क्वाड जारी हो जाएगा। इस कड़ी में एक टीम ने अपनी विश्व कप की जर्सी लॉन्च कर दी है। बीते दिन साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च की थी। आज एक और टीम ने जर्सी लॉन्च करके अपने करोड़ों फैंस को तोहफा देने का काम किया है। चलिए जानते हैं किस टीम ने लॉन्च की नई जर्सी और यह दिखती कैसी है।

T20 WC 2024 : ग्रुप D की टीम ने लॉन्च की जर्सी

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

आईसीसी विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होने वाला है, लेकिन क्रिकेट के करोड़ों दीवाने अभी से विश्व कप के उत्साह में डूबे हैं। सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस विश्व कप के आगाज का इंतजार कर रहे हैं। इस कड़ी में नेपाल की टीम ने अपने करोड़ों फैंस का उत्साह बढ़ाते हुए, विश्व कप के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है। बता दें कि इस टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इन 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है। जिनमें ग्रुप A, B, C, D शामिल है। नेपाल टीम को ग्रुप डी में रखा गया है। इस टीम में नेपाल के अलावा साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और श्रीलंका भी शामिल है।

 

T20 WC 2024 : भारतीय टीम पर करोड़ों फैंस की नजर

विश्व कप से पहले भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस टीम के स्क्वाड का इंतजार कर रहे हैं। इस स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और किसका टीम से पत्ता साफ होने वाला है, यह देखने वाली बात होगी।

 

आईपीएल 2024 में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को रोमांचित किया और अपनी टीम को मैच जिताया है, जिनमें अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, शशांक सिंह और रियान पराग कैसे नाम शामिल है। लेकिन इन खिलाडियों में से किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए चुना जाएगा यह देखने वाली बात होगी।