शनि. जुलाई 27th, 2024

इतने से खर्च में पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बनाये, एक बार चार्ज हो कर चलेगी 151 किमी

नई दिल्लीः कई कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में ला रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पर्यावरण को नुकसान से बचाना है, हालांकि पेट्रोल-डीजल की बढ़की कीमत भी इन्हें तेजी से अपनाए जाने की बड़ी वजह है। इलेक्ट्रिक वाहन आपके पेट्रोल-डीजल के खर्च को खत्म कर देते हैं और अब आप आपने मौजूदा वाहन को भी इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ ईवी किट की जरूरत होती है जिसमें ईंधन से चलने वाले इंजन की जगह ये कन्वर्जन किट लगा दिया जाता है।

देशभर के 36 आरटीओ पर इंस्टॉलेशन सेटअप लगाए हैं और इस संख्या में जल्द ही बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। चूंकि इसे आरटीओ की मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में बाइक का इंश्योरेंस भी हो पाएगा और टू-व्हीलर की हालत के हिसाब से इसकी वेल्यू तय की जाएगी। इसमें आपके दो-पहिया का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बदलेगा, लेकिन ग्रीन नंबर प्लेट जरूर मिलेगी। इस ईवी कन्वर्जन किट में 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगेगा जो 2 किलोवाट ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा. हाल में एक हीरो स्प्लैंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

आरटीओ से लेने होगी मान्यता
दिल्ली में कारों के लिए ईवी कन्वर्जन किट पेश किया गया है, वहीं मोटरसाइकिल के लिए इलेक्ट्रिक किट को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। अगर आप अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बनाना चाहते हैं तो आपको 35,000 रुपये खर्च करने होंगे और अलग से 6,300 रुपये इसपर जीएसटी लगेगा। इस किट को 3 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा आपको अपनी मोटरसाइकिल की रेन्ज 151 किमी प्रति चार्ज करवानी है तो इसके लिए पूरे बैटरी पैक पर आपको 95,000 रुपये का खर्च आएगा।

एक चार्ज में 151 किमी रेंज
इसमें Hero Electric में बजाज पल्सर से लिए गए ब्रेक्स और शूज लगाए गए हैं. Splendor Electric की क्षमता 2.4 बीएचपी ताकत और 63 एनएम पीक टॉर्क है, हालांकि अधिकतम ताकत को 6.2 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्प्लैंडर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और इसे एक बार चार्ज करने पर 151 किमी तक चलाया जा सकता है. इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी दी गई है जिससे इसकी बैटरी 5-20 प्रतिशत तक खुद चार्ज हो जाती है.

By Bhoodev Bhagalia

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *