शनि. जुलाई 27th, 2024

T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी में पहली बार मिलेंगे इतने करोड़

T20 World Cup Stats
T20 World Cup Stats

T20 World Cup Prize Money 2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेल रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब इतनी टीमें एक साथ भाग ले रही है। इन टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। इसी बीच आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को ऐतिहासिक प्राइज मनी मिलेगी।

ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

इस बार आईसीसी कुल 11.25 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर बाटेगी। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रखी थी। लेकिन इस बार आईसीसी ने इसी डबल कर दिया है। इस बार विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (USD) दिए जाएंगे। जो भारतीय रुपये में करीब 20 करोड़ रुपये है। वहीं, उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे।

 

जो भारतीय रुपये में करीब 10.50 करोड़ रुपये है। ता दें, 2022 में खिताब जीतने वाली इंग्लैंड को करीब 13 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप रहने वाली पाकिस्तान को 6.44 करोड़ रुपये दिए गए थे।

ये टीमें भी होंगी मालामाल

इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिलेगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 में खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सभी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 तक हर मैच को जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलेंगे।

T20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता को 20.36 करोड़ रुपये
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपविजेता 10.64 करोड़ रुपये
  • सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.55 करोड़ रुपये
  • सुपर 8 से बाहर होने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये
  • हर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये
  • बाकी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये
  • सुपर 8 तक हर मैच को जीतने पर 25.9 लाख रुपये

By Bhoodev Bhagalia

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Related Post