शनि. जुलाई 27th, 2024

Business idea: 5000 रुपये लगाकर घर से शुरू करें ये बिजनेस

Business idea

Business idea:यदि आप भी घर बैठे अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो ये व्यापार आपके लिए शानदार हो सकता है. आप सिर्फ 5 हजार रुपए का निवेश कर घर बैठे एक अच्छी-कासी इनकम शुरु कर सकते हैं. वो भी बिना किसी टेंशन के. जी हां जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वो है मशरूम की खेती. बिना जमीन के ही आप घर पर मशरूम उगाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

घर बैठे कमाएं मुनाफा

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

आपको बता दें कि मशरूम की खेती के लिए आपको किसी खेत की आवश्यता नहीं होगी. घर पर ही आप मशरूम उगाकर हजारों कमा सकते हैं. क्योंकि देश में मशरूम की डिमांड बहुत है, साथ ही आगे भी मांग बढ़ती ही जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम पैदा होता है. सभी होटल्स आदि में इसकी बहुत डिमांड होती है. इसलिए आप इस व्यापार के बारे में सोचकर मल्टीपल इनकम सोर्स तलाश सकते हैं.

घर से शुरू करें मुरमुरा का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

मशरूम की खेती की एक खास बात ये है कि सिर्फ 50 दिनों में आपकी फसल तैयार हो जाती है. उसके बाद आप बाजार में उसे बेच सकते हैं. आपकोबता दें कि मशरूम की खेती के लिए गेंहूं और चावल के भूसे से खाद्द तैयार किया जाता है. किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, समय पर खाद-पानी देने के बाद आपकी फसल 40 से 50 दिनों में ही बिकने के लिए तैयार हो जाती है. आपको बता दें कि मशरूम की खेती में आपको 10 गुना तक मुनाफा निकलता है.

By Bhoodev bhagalia

Bhoodev भूदेव जागरूक यूथ न्यूज अखबार व वेबसाइड में सीनियर कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत है। पिछले 10 वर्षों से मीडिया क्षेत्र प्रिन्ट और डिजिटल में काम कर रहे है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में हिन्दुस्तान समाचार पत्र मुरादबाद से की। इसके बाद अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दी। प्रिंट मीडिया में रहते हुए डेस्क और न्यूज एडिटिंग में काफी समय तक काम किया है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *