शनि. जुलाई 27th, 2024

बिजली बिल बकाये पर 100 फीसदी ब्याज माफी, लाभ उठाने के लिये ऑनलाइन करें आवेदन

लखनऊ । नेटवर्क


यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के भुगतान पर राहत दी है। अब एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिल के ब्याज पर 100 फीसदी ब्याज माफी किया गया है।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

उपभोक्ता इस योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं। उपभोक्ता अपने बकाये बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे।

सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ता होंगे लाभान्वित


एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की। उन्होंने बताया है कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया गया है। इसके लिए उपभोक्ता को अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी अथवा पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उपभोक्ता इस योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं।

By Bhoodev Bhagalia

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *