शनि. जुलाई 27th, 2024

सरकार छात्रों को हर महीने देगी 12 हजार का इंटर्नशिप भत्ता

internship
internship

लखनऊ। नेटवर्क

छात्रों को सरकार इंटर्नशिप internship भत्ता देगी। जिससे छात्रों को पढ़ाई करने के लिये मदद करेगा। सरकारी कॉलेज से BAMS बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अब हर महीने 12000 रुपये इंटर्नशिप internship भत्ता मिलेगा। इसका आदेश जारी हो गया है। इसी साल से व्यवस्था लागू होगी।

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें

लंबे समय से बीएएमएस BAMS छात्र इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसका शासन व आयुष विभाग ने संज्ञान लिया। अब BAMS बीएएमएस परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को बढ़ा हुआ भत्ता प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप एक साल की होगी। छात्रों का कहना है कि भत्ता बढ़ने से काम के प्रति रुचि बढ़ेगी।

यूपी में आठ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हैं। इनमें से हर साल करीब 350 छात्र बीएएमएस की डिग्री लेकर निकल रहे हैं। साढ़े पांच साल आयुर्वेद की पढ़ाई के दौरान अंतिम वर्ष में छात्रों को इंटर्नशिप करनी होती है। इसे पूरा करने के बाद ही छात्रों को डिग्री दी जाती है। इसके बदले छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप भत्ता भी प्रदान किया जाता है।

पहले आयुर्वेदिक छात्रों को 1980 रुपये हर महीने इंटर्नशिप भत्ता प्रदान किया जाता था। 2011 में भत्ते में इजाफा किया गया। शासन ने इसे बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह किया। अब इसे बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. एसएन सिंह ने सभी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को आदेश भेज दिया है।

By Bhoodev Bhagalia

जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *