JYNEWS, IND vs AUS : टीम इंडिया एडिलेड में 6 दिसंब को डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरी। इस मैच के पहले दिन उम्मीद जताई जा रही थी कि कप्तान रोहित शर्मा के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। पहले दिन न केवल कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप हो गए बल्कि टीम इंडिया क पूरी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने बुरी तरह फेल हो गई। नीतीश रेड्डी अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जो 40 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को पहली पारी में 180 रनों पर समेट दिया।
रोहित ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
भारत के पहली पारी के स्कोर जवाब में ऑस्ट्रेलिया का आगाज शानदार रहा और मेजबान टीम ने मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 337 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला। पहली पारी की असफलता के बाद जब टीम इंडिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो सभी को उम्मीद थी कि कुछ बेहतर देखने को मिलेगा लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
86 रन के भीतर टीम इंडिया 4 विकेट अपने खो चुकी थी। इसके बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा ने संभाला लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। पहली पारी की तरह रोहित इस बार भी फ्लॉप साबित हुई। दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले। इस तरह भारतीय कप्तान ने दोनों पारियों में सिगल डिजिट पर आउट होने के साथ ही बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
16 साल बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिगल डिजिट पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। 16 साल बाद कोई भारतीय कप्तान टेस्ट की दोनों पारियों में सिगल डिजिट पर आउट हुआ है। इससे पहले साल 2008 में अनिल कुंबले पर्थ टेस्ट में 1 और डक पर आउट हुए थे। वहीं, लाला अमरनाथ साल 1948 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 0 और 8 रन बना सके थे।
ऑस्ट्रेलिया में दोनों टेस्ट पारियों में सिंगल डिजिट में आउट होने वाले भारतीय कप्तान
0, 8 – लाला अमरनाथ, मेलबर्न (1948)
1, 0 – अनिल कुंबले, पर्थ (2008)
3, 6 – रोहित शर्मा, एडिलेड (2024)*
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।