PAK U19: टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम

JYNEWS, IND vs PAK U19: पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ग्रुप मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को इस मैच में 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद पूरी टीम 47.1 ओवर्स में 237 रन बनाकर सिमट गई।

 

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

भारतीय टीम की इस हार का सबसे बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी रही जिसमें सिर्फ एक ही बल्लेबाज फिफ्टी लगाने में कामयाब हो सका। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में अली रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, इसके अलावा अब्दुल शुभान और फहाम उल हक 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

पहले ही गंवा दिए 4 विकेट

पाकिस्तानी अंडर 19 टीम ने इस मैच में भारत को 282 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत ही काफी खराब देखने को मिली जिसमें 28 के स्कोर पर आयुष म्हात्रे पवेलियन लौट गए वहीं इसी स्कोर पर दूसरा झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा जो 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।

 

81 के स्कोर तक पहुंचने पर भारतीय अंडर 19 टीम ने अपने 2 और विकेट आंद्रे सिद्धार्थ सी और कप्तान मोहम्मद अमान के रूप में गंवा दिए थे। यहां से एक छोर से निखिल कुमार ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिल सका जिसकी सभी को उम्मीद थी। निखिल ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से जरूर प्रभावित किया जिसमें वह 77 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके। वहीं पारी के अंत में मोहम्मद एनान ने जरूर 30 रनों की पारी खेली जिससे सिर्फ हार के अंतर को कम किया जा सका।

टेबल में भारत तीसरे नंबर पर

एशिया कप अंडर 19 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ग्रुप ए के मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें मेजबान यूएई की टीम अभी 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान भी 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

 

इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत जबकि सबसे अंतिम पायदान पर जापान की टीम है। टीम इंडिया को अब इस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला जापान की टीम के खिलाफ 2 दिसंबर को खेलना है।