India vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे सीरीज में जानें गेंदबाज या बल्लेबाज कौन करेंगे धमाका, जानें कैसे होगी पिच

India vs Zimbabwe : क्रिकेट फैंस की निगाह जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही टी 20 सीरीज पर टिकी है। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम की कमान शुभमन गिल को सौपी गई है। दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4.30 बजे से मैच खेला जाएगा। तो आइये जानते हैं कि इस मैच के लिए पिच कैसी रहेगी।

India vs Zimbabwe  : जानें कैसी रहेगी पिच

ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां की पिच पर बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आती है। ऐसे में शुरू में बल्लेबाज यहां पर बड़ा स्कोर बना सकते है। हालांकि बाद में स्पिनर्स को यहां पर टर्न मिलता है, जिस वजह से टॉस जीतने के बाद टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

India vs Zimbabwe  : जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।

 

India vs Zimbabwe  : जानें क्या हैं आंकड़े

कुल मैच 50

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मुकाबले 29
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत गए मैच 20

फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 152 रन
सेकंड इनिंग का एवरेज स्कोर 133 रन

हाईएस्ट स्कोर 229 (ऑस्ट्रेलिया)
लोवेस्ट स्कोर 99 (पाकिस्तान)
सबसे बड़ा चेज 194

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर आरोन फिंच (174)
यहां देखें दोनों देशों की टीम

पहले दो टी 20 के लिए टीम इंडिया