JY News, IPL 2025 Mega Auction : शमी भले ही आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस उन्हें रिटेन नहीं करती है तो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को बड़ी रकम मिलने की संभावना है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर, जो मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
आईपीएल में मोहम्मद शमी पहले केकेआर कैंप का हिस्सा थे। हालांकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जल्द ही टीम से रिलीज कर दिया गया। अगर केकेआर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिटेन नहीं करने का फैसला करता है, तो संभावना है कि केकेआर शमी को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा देगा। ध्यान रहे कि शमी ने अपना अधिकांश घरेलू क्रिकेट ईडन गार्डन्स में ही खेला है, जो केकेआर का घरेलू मैदान है। यह केकेआर को शमी के लिए बड़ी बोली लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
पंजाब किंग्स (PBKS)
मोहम्मद शमी ने पंजाब किंग्स के साथ एक सफल कार्यकाल पूरा किया है, जहां वो 2019 सीजन में इस टीम के साथ थे। तब शमी ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। उनका अनुभव उन्हें फिर से पंजाब में जगह दिला सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मोहम्मद शमी का मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप के लिए एक अच्छा विकल्प बना सकता है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की बॉलिंग यूनिट उनके पतन का मुख्य कारण थी। अगर आरसीबी शमी को अपने खेमे में लाने में सफल हो जाती है तो यहां मोहम्मद सिराज और शमी की एक विस्फोटक गेंदबाजी जोड़ी बन सकती है। हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि गुजरात आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले इस तेज गेंदबाज को रिलीज करता है या नहीं।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।