Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर सटीक फैसले लेने में रोहित शर्मा का कोई जोड़ नहीं है। इसी बीच भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दियाा है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का बॉल सेंस कमाल का है।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को लेकर अंपायर अनिल चौधरी ने कही ये बात
हाल में ही भारतीय अंपायर अनिल चौधरी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पर नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की। अनिल चौधरी ने कहा कि रोहित के खिलाफ अंपायर बहुत आसान काम है। आप को देखने रोहित शर्मा काफी ज्यादा कैजुअल लगते हैं, लेकिन वो एक स्मार्ट प्लेयर हैं। आप उसे देख कर समझ नहीं सकते हैं। वो बहुत समझदार है। उसका क्रिकेटिंग IQ कमाल का है। उसे गेम की अच्छी समझ है।
Rohit Sharma: ‘रोहित का बॉल सेंस कमाल का है’
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा, ‘जब वो बल्लेबाजी करता है तो ऐसा लगता है कि 120 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी हो रही है। जब कोई दूसरा बल्लेबाज करता है तो लगता है कि 160 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी हो रही है। क्रिकेट में एक टर्म होता है, बॉल सेंस। रोहित शर्मा में बॉल सेंस कमाल का है। उससे पता है कि कब किस गेंद पर आगे जाना है और किस गेंद पर पीछे रहना है।
उन्होंने आगे कहा कि रोहित जैसे खिलाड़ी के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान होता है। वो या तो आउट होता है या नॉट आउट। उसकी बल्लेबाजी को देखकर आप समझ सकते हैं। ऐसे खिलाड़ी को अंपायरिंग करना बहुत आसान होता है। बता दें कि रोहित शर्मा अब 19 सितंबर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे। इस दिन से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला मैच खेला जाएगा।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।