मोबाइल से इन बेवसाइडों के साथ करें ऑनलाइन काम, कमाएं हजारों

डेस्क। ऑनलाइन पैसा कमाने कई तरीके आ गये है। जिसे से घर बैठे कमा सकते है। ऐसे कई बेवसाइड ऑनलाइन काम दे रही है।

अपवर्क

दो दोस्तों की वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है अपवर्क. जिसमें आपको विभिन्न तरह के जॉब और व्यवसायों की जानकारी मिल सकती है. यहां से आप भी घर बैठे ऑनलाइन नौकरी कर सकते हैं। https://www.upwork.com/

वर्चुअल कॉल सेंटर

इस वेबसाइट के जरिये आप घर बैठे काम कर सकते हैं. यहां आपको कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम करना होगा. यहां से आपको उपभोक्ताओं को सीधे कॉल कर उत्पाद बेचना होगा. इस दौरान आप एक घंटे में करीब 15 डॉलर तक की कमा सकते हैं। https://www.liveops.com/

स्वागबक्स डॉटकॉम

स्वागबक्स की वेबसाइट पर आप फ्री में रजिस्टर कर कमाई स्टार्ट कर सकते हैं. दरअसल यह एक तरह की गिफ्ट साइट है जहां आपको पैसा तो कम मिलेगा ले समय बिताने के प्वाइंट्स और पैसे मिलेंगे. https://www.swagbucks.com/

इन्फोलिंक्स

इस वेबसाइट के जरिये आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं. यह जॉब लिखने के बदले पैसे देता है. इसके लिए आपकी लेखन क्षमता अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त होनी चाहिए. इसमें आपको सॉफ्टवेयर व अन्य चीजों का रिव्यू लिखने का काम दिया जाएगा. जिसे लिखकर आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं. इनमें विंडेल रिसर्च और एक्सपोटीवी भी आपको अच्छे पैसा देती हैं। https://www.infinixmobility.com/

किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग

लेखनी से अर्निंग करने को लेकर है यह वेबसाइट. केडीपी डॉट अमेजन डॉट कॉम नाम की यह वेबसाइट, ऑनलाइन बुक लिखवा कर उसके लिए रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के जरिये आप ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर पब्लिश कर सकते है। इसके लिए अमेजन मात्र 30 फीसदी कमीशन के तौर पर रखती है बाकी 70 फीसदी लेखक को रॉयल्टी के तौर पर देती है। https://kdp.amazon.com/en_US/
इन सब के अलावा आप यूट्यूब, गूगल, द स्मार्ट वर्क, वर्किंग सोल्यूशन, क्लिक वर्कर, शटर स्टॉक, आई-स्टॉक, गेट्टी इमेज, ट्यूटर, कोर्स हिरो समेत अन्य वेबसाइट उपलब्ध

Leave a Comment