IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ कप्तानों पर भी गाज गिर सकती है। जिसमें तीन कप्तानों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं, जिनको फ्रेंचाइजी बदल सकती है।
आईपीएल 2025 का सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी देखने को मिलेगा। जिसमें कई फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने वाली है। मेगा ऑक्शन के दौरान फैंस को काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, कई खिलाड़ियों का आदान-प्रदान भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ कप्तानों पर भी गाज गिर सकती है। जिसमें तीन कप्तानों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं, जिनको फ्रेंचाइजी बदल सकती है।
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Group को Join करें |
ऐसी खबरें पढ़ने के लिये Whatsapp Channel को Follow करें |
IPL 2025 Mega Auction: 1. शिखर धवन
आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन में धवन चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अभी तक आईपीएल में धवन में 27 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने महज 10 मैचों में ही जीत दर्ज की है। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स शिखर धवन की छुट्टी कर सकती है।
IPL 2025 Mega Auction: 2. केएल राहुल
पिछले तीन सालों से केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। साल 2022 और 2023 में उनकी कप्तानी में एलएसजी ने नॉकआउट में जगह बनाई थी, लेकिन आईपीएल 2024 में केएल राहुल के साथ-साथ टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा था। टीम के लिए राहुल का स्ट्राइक रेट सबसे बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। ऐसे में इस बार मेगा ऑक्शन में एलएसजी कप्तान बदल सकती है।
IPL 2025 Mega Auction: 3. फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में अच्छा रहा था। खासकर इस सीजन के दूसरे हाफ में जैसे लगातार सभी मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी वो काफी हैरान कर देने वाला था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक डु प्लेसिस आगामी सीजन या उससे अगले सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में आरसीबी को नए कप्तान की तलाश है।
जागरूक यूथ न्यूज डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर है। पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान अखबार, अमर उजाला, समर इंडिया होते हुए जागरूक यूथ न्यूज में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।