गौतम बुध नगर। ताराचंद हायर सेकेंडरी स्कूल प्यावली ताजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर के सौजन्य से किया गया। जिसमें लगभग 13 राज्यों के धावक प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद नागर ने प्रतिभागी धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। खेल तथा योग की शिक्षा प्रत्येक परिवार मैं छात्रों को मिलनी चाहिए योग एवं खेल से मानव जीवन का मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक विकास भी होता है।
जो छात्र एवं छात्राएं खेल और योग के द्वारा अपना जीवन में धारण करते हैं वह परिवार सदैव अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं। भारतवर्ष विश्व गुरु रहा जिसमें वैदिक सभ्यता संस्कार और संस्कृति की शिक्षा के साथ-साथ योग को महापुरुष अपने जीवन में धारण करते थे आज हम उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर योग एवं खेल को अपने जीवन में धारण करें जिससे प्रत्येक जनमानस का विकास संभव हो सके आज प्रत्येक परिवार में योग एवं खेल की शिक्षा के ना होने का परिणाम बढ़ता नैतिकता का पतन एवं आचरण और सभ्यता बदल चुकी है।
आचरण और सभ्यता को पुनः स्थापित करने के लिए योग खेल एवं आध्यात्मिक विचारों से ओतप्रोत होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप फौजी राधे भाटी एवं अजय भाटी पहलवान कैलाशपुर वरिष्ठ समाजसेवी महाशय चरण सिंह आर्य नेताजी प्रताप अकिलपुर तथा चतर सिंह प्रधान अकिलपुर जागीर एवं श्री ताराचंद हर सेकेंडरी स्कूल के समस्त प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे। जिसमें लगभग साडे 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।