लखनऊ। नेटवर्क
यूपी में योगी सरकार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पहला वादा पूरा करने जा रही है।इस होली पर यूपी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत इसी होली में पहला फ्री गैस सिलेण्डर देने की तैयारी में है।
यूपी के खाद्य व रसद विभाग ने होली पर गैस सिलेंडर देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। होली पर सिलेंडर देने में सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवाली पर नि:शुल्क सिलेण्डर देने का ऐलान किया था। अब पहली ही होली पर इसे देने की तैयारी है। खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी भाजपा सरकार ने दिए हैं। जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई है । आशंका जताई जा रही है कि जल से ही गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।