Team India : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेलने के बाद से अब तक टीम के लिए कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो गई है। वहीं, शिवम दुबे, संजू सैमसन और अक्षर पटेल की टी20 टीम में वापसी हुई है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ करने जा रही है। 3 मैचों की इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज होने वाली है। दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच तीनों मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदौर में जबकि सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाना है। बता दें दोनों टीमों के बीच ये पहली टी20 सीरीज है। इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।